आज का दिन अनूठा है, इस पूरी शताब्दी में | वजह, आज 11-11-11 तारीख है।

Saturday, November 12, 2011
आज का दिन अनूठा है, इस पूरी शताब्दी में। वजह, आज 11-11-11 तारीख है। वैसे तो यह इस साल का चौथा और आखिरी दुर्लभ अंकीय संयोग होगा, जब तिथि, माह और वर्ष में सभी ‘1’ के अंक ही हैं। लेकिन इस शताब्दी में पहली और आखिरी बार शुक्रवार को ही तारीख में ‘1’ की आवृत्तियां छह हो रही हैं।

एक ही अंक यानी ‘1’ की ऐसी छह आवृत्तियां पूरे एक शताब्दी के बाद होती हैं। इससे पहले यह स्थिति 11 नवंबर 1911 को बनी थी और अगली बार इसी दिन सन 2111 में देखने को मिलेगी। वैसे किसी एक ही अंक की संख्या के मामले में यह शताब्दी का 17वां ऐसा दुर्लभ संयोग है। एक खास और दिलचस्प पहलू यह भी है कि यदि घंटा, मिनट और सेकेंड के आंकड़े भी शामिल कर लिए जाएं तो शुक्रवार को 11 बजकर, 11 मिनट, 11 सेकेंड और तारीख को एक साथ मिलाकर 11-11-11-11-11-11 लिखा जाएगा। इसमें ‘1’ के अंक की पूरी 12 आवृत्तियां होंगी।


इस वर्ष की शुरुआत भी ऐसे ही अनूठेपन से हुई थी जब एक जनवरी को तिथि, माह तथा वर्ष (1-1-11) में ‘1’ का अंक चार बार आ रहा था। दूसरी ऐसी स्थिति 11 जनवरी को बनी थी जब ‘1’ के अंक की पांच आवृत्तियों के साथ तारीख 11-1-11 लिखी गई थी। एक नवंबर को भी तारीख में 1-11-11 पांच आवृत्तियां थीं।

एक ही अंक की तारीखों के संयोग के मामले में 2001 में भी स्थिति 2011 जैसी ही थी लेकिन अंतर यह था कि तब चारों तारीखों में ‘1’ के अंक की आवृत्तियां 2011 के मुकाबले एक-एक कम थीं। यानी 11 नवंबर को अधिकतम पांच 11-11-1 ही थी। अगली बार दो फरवरी 2022 को तिथि, माह और वर्ष को 2-2-22 के रूप में दर्शाया जाएगा। वर्ष 2022 में दो की संख्या की अधिकतम पांच आवृत्तियां 22 फरवरी (22-2-22) को होंगी। उस साल एक ही संख्या यानी ‘2’ से बनने वाली तारीख की केवल इन्हीं दो दिनों में देखने को मिलेगी। एक खास तथ्य यह भी है कि यह साल ग्रहणों की सर्वाधिक संख्या (छह) के मामले में भी अनूठा रहा है और यह अजय संयोग पूरे 2041 वर्ष बाद आया है।
------------------
11 बजकर, 11 मिनट, 11 सेकेंड और तारीख को एक साथ मिलाकर कुछ इस तरह लिखा जाएगा
11-11-11-11-11-11--
------------------
11 साल बाद फिर दो फरवरी को बनेगा ऐसा संयोग, तारीख होगी
2-2-22

0 Comments:

Post a Comment

comment

 
 
 

Recent Posts

New User Register Here

 
Copyright © 2010-2011 Find Out What You Want
Bloggerized by Mangesh Shinde